DM Anil Kumar Reviews Progress of District Schemes for Effective Implementation विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द करें निष्पादन,, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDM Anil Kumar Reviews Progress of District Schemes for Effective Implementation

विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द करें निष्पादन,

अररिया में डीएम अनिल कुमार ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति विकास शिविरों में आवेदनों के निष्पादन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 6 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द करें निष्पादन,

अररिया, संवाददाता। जिले में संचालित योजनाओं को प्रभावी व पारदर्शी ढंग से लागू करने और उनके सतत अनुश्रवण के उद्देश्य से डीएम अनिल कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। परमान सभागार में हुई बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मौके पर समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप कार्यों के निष्पादन के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। मुख्य रूप से जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अनुसूचित जाति और जनजाति विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सीडब्लूजेसी/एमजेसी/एपीए के लंबित मामलों सहित उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार विभागीय कार्यों की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण में सर्वे कार्य सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत लाभुकों के आवास निर्माण को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा से खेल-कूद की आधारभूत संरचना के विकास के लिए खेल मैदान के निर्माण कार्य की योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला के विभिन्न न्यायालयों में उत्पाद अधिहरण वादों से संबंधित अद्यतन स्थिति, उत्पाद एवं पुलिस विभाग अन्तर्गत शराब विनिष्टकरण, अररिया जिलान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूअर्जन एवं हितबद्ध रैयतों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान की स्थिति, शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्य योजनाओं की स्थिति, आपूर्ति, सहकारिता विभाग से संबंधित धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर आपूर्ति, बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर के आयोजन की स्थिति, पीएचईडी, पंचायती राज, भूसमाधान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित लंबित आवेदन की स्थिति, ग्रामीण कार्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं की स्थिति आदि की भी समीक्षा की गई। मौके पर सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता और तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।