Statewide Business Conference in Patna on July 13 to Address Plight of Small Traders पटना में राज्यस्तरीय व्यवसायी सम्मेलन 13 जुलाई को , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsStatewide Business Conference in Patna on July 13 to Address Plight of Small Traders

पटना में राज्यस्तरीय व्यवसायी सम्मेलन 13 जुलाई को

पटना में 13 जुलाई को छोटे और मंझोले व्यवसायियों की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ राज्यव्यापी सम्मेलन होगा। भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में 22 जिलों के प्रतिनिधियों ने बैठक की और व्यवसायी आयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
पटना में राज्यस्तरीय व्यवसायी सम्मेलन 13 जुलाई को

छोटे और मंझोले व्यवसायियों, फुटपाथ दुकानदारों तथा खुदरा व्यापारियों की बिगड़ती स्थिति और सरकार की उपेक्षा के खिलाफ 13 जुलाई को पटना में राज्यव्यापी व्यवसायी सम्मेलन होगा। सोमवार को पटना में भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद के आह्वान पर बिहार के 22 जिलों से आए व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में यह निर्णय लिया। सम्मेलन में व्यवसायी आयोग के गठन की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी। भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने आरोप लगाया कि छोटे व्यापारियों पर लूट, फिरौती और धमकियों का साया मंडरा रहा है। उन्होंने आरा में तनिष्क शोरूम में हुई लूट का जिक्र किया और आरोप लगाया कि व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है।

राज्य सचिव कुणाल ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है, छोटे और मंझोले व्यापारियों की हालत बदतर होती गई है। जीएसटी, ऑनलाइन कारोबार के कारण परंपरागत व्यापार चौपट हो गए हैं। बैठक में भाकपा-माले के सिकटा के विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता और आरा, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पटना सहित 22 जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।