पटना में राज्यस्तरीय व्यवसायी सम्मेलन 13 जुलाई को
पटना में 13 जुलाई को छोटे और मंझोले व्यवसायियों की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ राज्यव्यापी सम्मेलन होगा। भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में 22 जिलों के प्रतिनिधियों ने बैठक की और व्यवसायी आयोग...

छोटे और मंझोले व्यवसायियों, फुटपाथ दुकानदारों तथा खुदरा व्यापारियों की बिगड़ती स्थिति और सरकार की उपेक्षा के खिलाफ 13 जुलाई को पटना में राज्यव्यापी व्यवसायी सम्मेलन होगा। सोमवार को पटना में भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद के आह्वान पर बिहार के 22 जिलों से आए व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में यह निर्णय लिया। सम्मेलन में व्यवसायी आयोग के गठन की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी। भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने आरोप लगाया कि छोटे व्यापारियों पर लूट, फिरौती और धमकियों का साया मंडरा रहा है। उन्होंने आरा में तनिष्क शोरूम में हुई लूट का जिक्र किया और आरोप लगाया कि व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है।
राज्य सचिव कुणाल ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है, छोटे और मंझोले व्यापारियों की हालत बदतर होती गई है। जीएसटी, ऑनलाइन कारोबार के कारण परंपरागत व्यापार चौपट हो गए हैं। बैठक में भाकपा-माले के सिकटा के विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता और आरा, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पटना सहित 22 जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।