Masjid Demolished on Public Land in Maharajganj Two Unrecognized Madrasas Shut Down महराजगंज में मस्जिद का सार्वजनिक भूमि का हिस्सा ढहाया , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMasjid Demolished on Public Land in Maharajganj Two Unrecognized Madrasas Shut Down

महराजगंज में मस्जिद का सार्वजनिक भूमि का हिस्सा ढहाया

Maharajganj News - महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर में सार्वजनिक जमीन पर बनी मस्जिद का कुछ हिस्सा ढहा दिया गया। शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई की। इसके अलावा, बिना मान्यता के चल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 5 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
महराजगंज में मस्जिद का सार्वजनिक भूमि का हिस्सा ढहाया

-परसामलिक के मर्यादपुर गांव में सार्वजनिक जमीन पर बना था मस्जिद का कुछ हिस्सा भगवानपुर (महराजगंज), हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर में पैमाइश के बाद मस्जिद के सार्वजनिक जमीन पर निर्माण वाला हिस्सा सोमवार को ढहा दिया गया। राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जमीन कब्जामुक्त कराई। ग्राम पंचायत मर्यादपुर स्थित मस्जिद का कुछ हिस्सा सार्वजनिक जमीन पर होने की शिकायत हुई थी। पैमाइश में शिकायत पुष्ट होने पर दो दिन पूर्व राजस्व विभाग की टीम ने नोटिस देकर जमीन मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सोमवार दोपहर में पहुंची स्थानीय पुलिस व राजस्व की टीम ने मजदूरों के माध्यम से मस्जिद के सार्वजनिक जमीन पर निर्मित हिस्से को ढहा दिया।

एसडीएम नवीन प्रसाद ने अपनी मौजदूगी में जमीन कब्जामुक्त कराई। -------------- बिना मान्यता चल रहे दो मदरसे बंद कराए महराजगंज। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने सोमवार को भी मदरसों की जांच की। सोनपिपरी एकडंगा व खैरहवा में दो मदरसे बिना मान्यता के मिले। इस पर उन्होंने मदरसा संचालकों को नोटिस देकर बंद करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।