800 Mahadalit Families Apply for Government Schemes in Sasaram Camps विशेष शिविर में 800 महादलित परिवारों ने सौंपे आवेदन, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram News800 Mahadalit Families Apply for Government Schemes in Sasaram Camps

विशेष शिविर में 800 महादलित परिवारों ने सौंपे आवेदन

(पेज चार) अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे लोगों जिन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की या तो जानकारी नहीं है या उन्हें लाभ नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 5 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
विशेष शिविर में 800 महादलित परिवारों ने सौंपे आवेदन

सासाराम, एक संवाददाता। सदर प्रखंड की 15 महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर में 800 महादलित परिवारों ने आवेदन सौंपे हैं। जिसके निराकरण पर प्रशासन काम कर रही है। बताया जाता है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे लोगों जिन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की या तो जानकारी नहीं है या उन्हें लाभ नहीं मिला है, विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी हो सके। साथ ही उन्हें इसका लाभ दिलाया जा सके। विदित हो कि सदर प्रखंड में 19 अप्रैल से महादलित बस्तियों में शिविर लगाये जा रहे हैं। अब तक 15 महादलित टोलों में सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत विकास शिविर लगाये गए हैं।

सदर बीडीओ जर्नादन तिवारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत 15 महादलित टोलों में विकास शिविर लगाये गए हैं। 800 लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिये हैं। जिसके निदान के लिए कार्रवाई की जा रही है। बताया कि सबसे अधिक प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना, भूमि आवंटन, बंदोबस्ती और राशन कार्ड बनाने के आवेदन मिले हैं। जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, नाली-गली निर्माण, सामुदायिक भवन, नल-जल आदि के निदान के भी आवेदन मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।