बैठक में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने पर चर्चा
नासरीगंज, एक संवाददाता। जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पीएम आवास योजना, शिक्षा, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री पोषण, पेंशन

नासरीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में नवगठित कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक डॉ. अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने पर चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पीएम आवास योजना, शिक्षा, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री पोषण, पेंशन के अलावे अन्य योजनाओं की देखरेख की जाएगी। मौके पर उपाध्यक्ष संतोष आर्य, बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दकी, बीएओ विमलेश मिश्रा, एमओ नैंसी कुमारी, बीसीओ राजाराम व मनीष कुमार, सदस्य अजय शौडिंक, अमित वर्मा, मीनू सिंह, देवमुनि पासवान, कनकधीर उपाध्याय, अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार उर्फ लालबाबू प्रसाद, रामजी चौधरी, उपेंद्र चंद्रवंशी, अकील अहमद, विनोद चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।