देवरिया में कूड़े की ढेर में लगी आग, दो कार जली
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के राम गुलाम टोला में सड़क के किनारे कूड़े
देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के राम गुलाम टोला में सड़क के किनारे कूड़े की ढेर में लगी आग से सोमवार की सुबह दो कार जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। शहर के राम गुलाम टोला में सड़क के किनारे कूड़ा रखा गया है। कूड़े पर ही दो कार खड़ी थीं। सुबह आठ बजे अचानक कूड़े में आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद लोगों ने अग्निशमन टीम को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन कूड़े की ढेर में खड़ी दो कार भी जल गई। एक घंटे तक मोहल्ले में धु्आं भरा रहा। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि कूड़े में लगी आग से दो कार जल गई हैं। आग पर अग्निशमन टीम ने काबू पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।