महिला पर लाठी से प्रहार, फूटा सिर
Kausambi News - महेवाघाट थाना क्षेत्र के डकशरीरा गांव में एक महिला पर पड़ोसी ने मामूली बात को लेकर हमला किया। विजय कुमार ने सुरखी देवी के सिर पर लाठी से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

महेवाघाट थाना क्षेत्र के डकशरीरा गांव में रविवार को मामूली बात पर पड़ोसी ने महिला पर हमला बोल दिया। लाठी से प्रहार करने पर करने महिला का सिर फट गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डकशरीरा गांव की सुरखी देवी पत्नी दुर्गा सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के ही विजय कुमार पुत्र होरिल सरोज ने मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसको बेरहमी से मारापीटा। लाठी से प्रहार करके उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।