JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट आज, 18 मई को होगा एग्जाम
JEE Advanced 2025 Fees: जेईई एडवांस 2025 के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट आज 5 मई 2025 है। फीस जमा करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।

JEE Advanced 2025 Fees: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर की ओर से आज 5 मई 2025 को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2025 के लिए फीस जमा करने की विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप ने जेईई एडवांस्ड 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन अभी तक आवेदन फीस जमा नहीं की है तो फौरन आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं और अपनी फीस जमा करें। जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे, उनका रजिस्ट्रेशन अधूरा माना जाएगा। आपका आवेदन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा। जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई को किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें (इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार)-
1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अप्रैल 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मई 2025
3. फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 5 मई 2025
4. एडमिट कार्ड की तिथि- 11 मई से 18 मई 2025
5. जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-1)- 18 मई 2025 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे)
6. जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-2)- 18 मई 2025 (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे)
7. कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट- 22 मई 2025
8. प्रोविजनल आंसर की- 26 मई 2025
9. ऑब्जेक्शन विंडो- 26 मई से 27 मई 2025 तक
10. फाइनल आंसर की- 2 जून 2025
फीस-
महिला कैंडिडेट (सभी कैटेगरी)- 1600 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट- 1600 रुपये
अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट- 3200 रुपये
जेईई एडवांस 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। एक छात्र लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार ही यह परीक्षा दे सकता है। जेईई एडवांस पात्रता मानदंड के अनुसार, जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में सफल होने वाले और बीई, बी.टेक पेपर में टॉप 2,50,000 में शामिल छात्रों को ही, जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में शामिल होने और आवेदन करने के पात्र होंगे।
आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नया पोर्टल खोला है। अगर किसी उम्मीदवार को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह नया पोर्टल ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए खोला गया है। इस पोर्टल का उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लाभ उठा सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम का फॉर्मेट जान सकते हैं कि परीक्षा में एग्जाम पैटर्न क्या होगा, किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे आदि।