Health Camp Organized in Lakhimpur Free Medical Check-ups and Awareness स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHealth Camp Organized in Lakhimpur Free Medical Check-ups and Awareness

स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सेवा भारती और प्रेम कपूर निःशुल्क चिकित्सालय ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 83 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 18 की बीपी और 23 की शुगर जांच की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 5 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

लखीमपुर, संवाददाता। सेवा भारती, सुभाष शाखा एवं प्रेम कपूर निःशुल्क चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से मोहल्ला संकटा देवी स्थित सेवा बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नर सेवा नारायण सेवा व स्वस्थ-स्वच्छ जीवन को लक्ष्य बनाते हुए आयोजित इस शिविर में विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श, दवाओं एवं डेंटल किट का वितरण किया गया। महर्षि वाल्मीकि मंदिर में आयोजित शिविर में डॉ. डीके वर्मा, डॉ. ओपी श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप टंडन एवं सज्जन गौड़ ने लाभार्थियों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श और उपचार दिया। कुल 83 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 18 की बीपी एवं 23 की शुगर जांच की गई।

58 मरीजों को डेंटल किट (ब्रश व पेस्ट) प्रदान की गई, जबकि 3 से 10 वर्ष के 38 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराकें दी गईं। शिविर में सेवा भारती के सदस्यों सहित डॉ. डीएन मालपानी, योगेश जोशी, रजनीश गुप्ता, राम मोहन गुप्त, राकेश जायसवाल, अनुज शुक्ला, पंकज सोनी व अन्य स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।