Fire breaks out in Ujjain Mahakal temple campus, flames and smoke create panic MP : उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, लपटों और धुएं से मचा हड़कंप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Fire breaks out in Ujjain Mahakal temple campus, flames and smoke create panic

MP : उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, लपटों और धुएं से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में आज दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनMon, 5 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
MP : उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, लपटों और धुएं से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में आज आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम की छत पर अचानक आग लग गई। इस घटना में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैट्रियां जल गईं। आग लगने की यह घटना मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रूम की छत पर हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल बैट्री में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

महाकाल मंदिर परिसर में आग लगने की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि काफी दूर से ही धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। आग लगने के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोकना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद मंदिर के गेट को दोबारा खोल दिए गए हैं।

(रिपोर्ट : विजेंद्र यादव)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।