Anpara Pro Volleyball League Season 7 Concludes with Blockers Triumphing Over Spikers ब्लॉकर्स ने स्पाइकर्स को 3-1 से शिकस्त दे जीता खिताब, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAnpara Pro Volleyball League Season 7 Concludes with Blockers Triumphing Over Spikers

ब्लॉकर्स ने स्पाइकर्स को 3-1 से शिकस्त दे जीता खिताब

Sonbhadra News - अनपरा प्रो वॉलीबॉल लीग संस्करण -7 का समापन 4 मई को हुआ। फाइनल मुकाबले में टीम ब्लॉकर्स ने टीम स्पाइकर्स को 3-1 से हराया। प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया और विजेता टीम के कोच और प्रायोजकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 5 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ब्लॉकर्स ने स्पाइकर्स को 3-1 से शिकस्त दे जीता खिताब

अनपरा,संवाददाता। अनपरा प्रो वॉलीबॉल लीग संस्करण -7 का समापन रविवार चार मई की शाम हुआ। प्रतियोगिता मे अनपरा, डिबूलगंज, बीना, ककरी, रेणुसागर,समेत कई टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखायी l सोनभद्र वॉलीबाल संघ की देख रेख मे सम्पन्न प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम स्पाइकर्स और टीम ब्लॉकर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ । टीम ब्लॉकर्स ने स्पाइकर्स को 3-1 से पराजित किया जिसमें 25-23,14-25,25-22,25-23,से हराकर जीत दर्ज की l कोच, मैनेजर की भूमिका मे टीम डिफेंडर्स के डी.एन. द्विवेदी , ओमब्रतसिंह,, टीम ब्लॉकर्स के इंद्रमन प्रसाद, देवेंद्र प्रताप मल्ल, टीम स्पाइकर्स जयप्रकाश विश्वकर्मा जफ़रअहमद, टीम अटैकर्स के कमलेश कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, टीम सेटर्स के शिवप्रकाश, अबरार अली ने निभाई।

प्रायोजक विक्रमा राम, अमित सिंह, सतेंद्र यादव, आकाश गोयल, शशि चंद यादब रहे llमुख्य अतिथि इं. दूधनाथ ( महाप्रबंधक 'अ 'ताप ब ताप ) इं विजय बहादुर (महाप्रबंधक द ताप )साथ मे विशिष्ठ अतिथि सुभाष चौहान, गजेंद्र सिंह के साथ इं वी. के. दिनकर, इं वी. के. सिंह, इं महेंद्र सिंह, इं. अदालत वर्मा,इं मनोज यादव, सुनील कुमार,.प्रतियोगिता के अध्यक्ष इं. उत्पल शंकर, प्रतियोगिता के सचिव इं दिनेश त्रिपाठी, इं पियूष राय,प्रतियोगिता के संरक्षक इं. सुशील कुमार सिंह मौजूद रहेl सुरेश चंद्र मिश्र सचिव वॉलीबाल संघ , इं. धीरेन्द्र चौबे (मालिक टीम स्पाइकर्स ), इं बी आर. पटेल ( मालिक टीम अटैकर्स )इं एस के रजक(मालिक टीम डिफेंडर्स ), इं अनिरुद्ध सिंह (मालिक टीम ब्लॉकर्स )इं. अदालत वर्मा (मालिक टीम सेटर्स )मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।