St Conrad Inter College Honors Top Students for CISCE Board Exam Achievements सेंट कॉनरेड में किया गया मेधावियों का सम्मान, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSt Conrad Inter College Honors Top Students for CISCE Board Exam Achievements

सेंट कॉनरेड में किया गया मेधावियों का सम्मान

Agra News - सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज ने सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संगिनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 May 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
सेंट कॉनरेड में किया गया मेधावियों का सम्मान

सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज ने अपने मेधावियों का सम्मान किया। सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जनपद में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो और उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन ने किया। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कार्यक्रम में जनपद की मेरिट में स्थान पाने वाली संगिनी मल्होत्रा को सम्मानित किया। स्कूल ने संगिनी को 40 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही आन्या अग्रवाल को 10 हजार रुपये, कशिश गौतम को नौ हजार रुपये का चेक दिया गया।

बारहवीं में कॉमर्स से प्रथम रहने वाली ऋषिका गुलाटी को 10 हजार रुपये, लविश मदान को नौ हजार रुपये और तन्वी सूरी को ₹आठ हजार रुपये का चेक दिया गया। वहीं, कक्षा दसवीं में साइंस से टॉप करने वाली रिया सरन, सुमेक्षा दादू को 12 हजार रुपये, द्वितीय श्रेया अग्रवाल, किंजल को नौ हजार और तृतीय रहने वाले हर्ष भारद्वाज, तृषा सिंह, अंशिका पांडे, रोहित कुमार को आठ हजार रुपये का चेक दिया गया। दसवीं में प्रथम रहने वाले हर्ष अग्रवाल को 10 हजार, सृष्टि सिंघल को नौ हजार और अक्षय गर्ग को आठ हजार रुपये का चेक दिया गया। प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने कहा कि आने वाले वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।