Tragic Road Accident Claims Life of Farmer in Garhmukteshwar धनारी के ग्रामीण की गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में मौत, दो बेटे घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Road Accident Claims Life of Farmer in Garhmukteshwar

धनारी के ग्रामीण की गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में मौत, दो बेटे घायल

Sambhal News - धनारी पट्टी लालसिंह के रामकुंवर (55) की गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में मौत हो गई। पिकअप का पहिया बदलते समय पीछे से आई तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। रामकुंवर की मौत से परिवार में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 5 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
धनारी के ग्रामीण की गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में मौत, दो बेटे घायल

धनारी थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लालसिंह निवासी ग्रामीण की गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लालसिंह निवासी रामकुंवर (55) पुत्र घासी बेटे राजू, संदीप व राजीव के साथ पंजाब के गोबिन्दगढ़ मंडी में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता रहा था। रामकुंवर बेटे राजू संदीप व राजीव के साथ पिकअप में सबार होकर गांव आ रहा था।

जैसे ही गढ़मुक्तेश्वर के फ़्लाइओवर के समीप पहुंचे ही थे कि पिकअप के पहिये में पंचर हो गया। जिससे चालक ने गाड़ी को रोककर पहिया बदलना शुरू कर दिया। इसी दौरान रामकुंवर व उसके बेटे राजू व संदीप भी चालक के साथ खड़े होकर पहिया सही कराने लगे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पर किनारे खड़े रामकुंवर राजू व संदीप को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रामकुंवर गभीर रूप से घायल हो गए जबकि बेटा राजू व संदीप भी घायल हो गए। चालक व बेटा राजीव ने चीखपुकार व धमाके की आवाज सुनी तब वह उठे और वह अपनी ही गाड़ी से तीनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने रामकुंवर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजू व संदीप का उपचार शुरू किया। बेटे ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव लेकर गांव आ गए। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीण की मौत से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।