Robbery Incident in Ranchi Man Accuses Bittu Mishra of Armed Theft युवक से हथियार के बल पर लूटपाट, केस दर्ज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRobbery Incident in Ranchi Man Accuses Bittu Mishra of Armed Theft

युवक से हथियार के बल पर लूटपाट, केस दर्ज

रांची के धुर्वा में प्रभात कुमार ने बिट्टू मिश्रा पर हथियार दिखाकर लूटपाट का आरोप लगाया है। प्रभात ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें बताया कि 27 अप्रैल को बिट्टू और उसके तीन साथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
युवक से हथियार के बल पर लूटपाट, केस दर्ज

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के धुर्वा क्वार्टर नंबर डीटी 2950 के रहने वाले प्रभात कुमार ने बिट्टू मिश्रा पर हथियार दिखाकर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। प्रभात कुमार ने बिट्टू मिश्रा के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभात ने पुलिस को बताया कि वह 27 अप्रैल को अपने क्वार्टर के सामने वाले रास्ता से गुजर रहे थे। इसी दौरान बिट्टू मिश्रा अपने तीन साथियों के साथ उनके पास आया। बंदूक दिखाकर उनके गले से सोने की चेन और 22.500 रुपए लूट लिया। साथ ही आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बिट्टू मिश्रा उनके बगल में एचईसी की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहा है।

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।