PM Shri Central School Simaria Shines at Hazaribagh Sports Competition संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवि चतरा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPM Shri Central School Simaria Shines at Hazaribagh Sports Competition

संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवि चतरा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवि चतरा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शनसंभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवि चतरा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 5 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवि चतरा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

चतरा, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग केंद्रीय विद्यालय में आयोजित संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिमरिया चतरा के 24 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान गबड्डी और क्रिकेट में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर बोकारो, द्वितीय स्थान पर चतरा तो तृतीय स्थान पर पतरातू की टीम रही। हालांकि पूरे प्रतियोगिता में ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कबड्डी अंडर 17 में विरोधी टीम को धूल चटा देने वाले सिमरिया केंद्रीय विद्यालय के हिमांशु कुमार, शिवम कुमार और आयुष राज का चयन रांची रीजन संभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी बंगलोर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इतना ही नहीं अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नेवाले बल्लेबाज सिमरिया विद्यालय के ही हिमालय राज और सत्यम राज का चयन भी नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये दोनों अहमदाबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। संभागीय प्रतियोगिता में चतरा केवि का झंडा बुलंद करने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय के प्राचार्य मंटू कुमार ने बधाई देते हुवे नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर चतरा केवि के साथ साथ झारखंड का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, लोकेश कुमार, आशीष कुमार यादव सहित अन्य ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।