नियंत्रण रेखा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी तैयारी पूरी
--बीएसएफ के जवान हाई अलर्ट पर --छुट्टियों पर लगाया गया प्रतिबंध पंकज कुमार पाण्डेय

पंकज कुमार पाण्डेय नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा के साथ ही भारत की तैयारियां अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भी पूरी हो चुकी है। हर स्तर पर चौकसी के अलावा आईबी पर अग्रिम मोर्चे पर तैनात बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। सूत्रों ने कहा कि पूरी पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट है। आईबी पर अभी पूरी तरह से शांति है, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है। छुट्टियों पर जरूरी प्रतिबंध लगाए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि सेनाएं आम दिनों में आईबी पर आगे नहीं होती हैं, लेकिन वे जरूरत पड़ने पर बीएसएफ को तुरंत सपोर्ट करने के लिए तैयार हो सकें, इस तरह से उनकी तैनाती सुनिश्चित होती है।
सूत्रों ने कहा कि आईबी पर रक्षात्मक स्थितियों में कमान बीएसएफ के पास ही होती है। अगर पाकिस्तान की तरफ से आईबी पर कोई हरकत होती है तो भारत की ओर से पहला जवाब बीएसएफ ही देगी। सेना सहायक स्थिति में ही रहेगी। हालांकि, यह पोजीशन उस वक्त बदल जाती है, जब सेना जरूरत के मुताबिक आक्रमण के लिए आगे बढ़े। सेना आईबी पर उस स्थिति में आगे आती है, जब आक्रमण जैसी स्थिति हो। हर गतिविधि की ली जा रही टोह सूत्रों ने कहा कि कई एजेंसियां एक साथ सीमा की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सर्विलांस के माध्यम से सीमा पर दूसरी ओर की हर गतिविधि की टोह ली जा रही है। सूत्रों ने कहा, ‘रणनीतिक स्तर पर यह लगभग तय हो चुका है कि भारत ठोस तरीके से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हरकत का जवाब देगा। हालांकि, भारत की ओर से कार्रवाई आतंक के खिलाफ होनी है, लेकिन सारी तैयारियां इस स्तर पर की गई है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो दुश्मन देश को कई तरफ से जवाब दिया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।