उद्यमिता विकास की ओर यूपी कार्यक्रम आज
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से मंगलवार को उद्यमिता

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से मंगलवार को उद्यमिता विकास की ओर यूपी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिलाने पर जोर दिया जाएगा। राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाएं, उद्यमी और विभागीय अधिकारी एक मंच पर आकर कौशल विकास के अवसर बढ़ाने को लेकर मंथन करेंगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।