प्रतापपुर में हिंसक जानवर ने हिरण को मार डाला
प्रतापपुर में हिंसक जानवर ने हिरण को मार डालाप्रतापपुर में हिंसक जानवर ने हिरण को मार डालाप्रतापपुर में हिंसक जानवर ने हिरण को मार डालाप्रतापपुर में ह

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर वन प्रक्षेत्र के कोलमालहन गांव के लेवडिया जंगल में सोमवार को एक हिरण को जंगली जानवर ने मार डाला। ग्रामीणों ने जंगल में जानवर चराने गए तो देखा कि एक हिरण जमीन पर पड़ा हुआ है। जिसका पिछे का हिस्सा खाया हुआ है। हिरण को देख कर ग्रामीणों के द्वारा कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है। कोई इसे बाघ के द्वारा शिकार किये जाने, तो कोई लकड़बघ्घा के द्वारा शिकार किये जाने की बात कह रहे हैं। एक महिला को भी इसी जंगल में जंगली जानवर के द्वारा मार दिया गया है। दोनों घटना से आस-पास के गांवों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
महुवा चुनने गई एक वृद्धा महिला को भालू ने मार डाला। इस संबंध में प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी राम ने बताया कि हिरण की मौत की सूचना मिली है। हिरण की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। सम्भवत: उस क्षेत्र में कोई हिंसक जंगली जानवर आया हुआ है। तभी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने, बिना वजह के काम के जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।