नौकरी लगवाने का झांसा देकर दोस्त को ठगा
नई दिल्ली के अम्बेडकर नगर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से नौकरी लगवाने के नाम पर 85 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने कहा था कि वह कृषि भवन में नौकरी दिलाएगा, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही रुपये लौटाए। पुलिस...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अम्बेडकर नगर इलाके में नौकरी लगवाने के नाम पर एक शख्स ने अपने ही दोस्त को ठग लिए। आरोपी ने पीड़ित से दो लोगों की कृषि भवन में नौकरी लगवाने के लिए रुपये लिए थे, लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये लौटाए। पीड़ित की शिकायत पर अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सुरेश और लक्ष्मण सगे भाई है। वे दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि आरोपी विजय दिल्ली मेट्रो में सीएफए की नौकरी करता है।
उसके साथ काम करने वाले सुरेश ने नौकरी छोड़ दी है। विजय ने सुरेश को फोन कर कहा कि वह उसकी नौकरी लगावा देगा, लेकिन रुपये लगेंगे। पीड़ित ने विजय से अपने भाई लक्ष्मण के लिए भी नौकरी की बात की। दोनों की नौकरी के लिए 85 हजार रुपये में बात तय हुई। पीड़ित ने 50 फीसदी रकम एडवांस में दे दी। इसके बाद आरोपी ने पहले पीड़ितों को पावर ग्रिड का आईडी कार्ड बनाकर दिया, लेकिन वहां उनकी नौकरी नहीं लगी। उसके बाद विजय ने दोनों भाइयों को कृषि भवन में नौकरी लगवाने की बात कही और एक शख्स से फोन पर बात कराई। दोनों भाई कृषि भवन पहुंचे, लेकिन उनसे मिलने कोई नहीं आया। रुपये वापस मांगने पर विजय ने लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।