पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
Prayagraj News - प्रयागराज में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने पिछली बैठकों में पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई न होने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने पिछली बैठकों में पास हुए प्रस्ताव पर अब तक कार्रवाई न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने उद्योग बंधुओं की बैठक में लिए गए निर्णयों और उनसे जुड़ी समस्याओं का निराकरण न होने पर नाराजगी जाहिर की। अफसरों को निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी समस्याओं का निराकरण कर उचित उत्तर दिया जाए। बैंको में लंबित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान व एक जनपद एक उत्पाद योजना से जुड़े आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराने के लिए कहा।
एलडीएम को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति बढ़ाने और फीडबैक लेने के निर्देश दिए। राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर के लिए अधिग्रहित गाटों को राजस्व अभिलेखों में उद्योग विभाग के नाम से अंकित न होने तथा उन गाटों पर अवैध अतिक्रमण पर प्रभारी जिलाधिकारी ने एसडीएम फूलपुर को निर्देश दिया कि तत्काल उचित कार्रवाई करें। उसके बारे में व्यक्तिगत तौर पर जानकारी दें। राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर में औद्योगिक आस्थान को आवंटित भूखंडों पर मशीनें स्थापित करने के लिए बैंक से लोन स्वीकृत व वितरित कराने के लिए एलडीएम को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। बैठक मेसर्स गोपाल इंटरप्राइजेज के भूखंड औद्योगिक आस्थान नैनी प्रयागराज के बैंक से छह लाख 58 हजार 168 रुपये अवमुक्त करने के विषय में बैंक को धनराशि अवमुक्त करने का निर्देश दिया। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में पांच मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश यूपीसीडा के अफसरों को दिया। औद्योगिक क्षेत्र में सफाई, लटकते बिजली के तारों को ठीक करने का निर्देश दिया। इस दैरान सहायक उपायुक्त उद्योग, उद्योग बंधु व्यापार मंडल मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।