धूमधाम से मनाया मां बगलामुखी प्राकट्य दिवस
Meerut News - साकेत स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर में माता बगलामुखी प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने हवन में भाग लिया और माता की महिमा का बखान किया गया। भक्तों का मानना है कि मां बगलामुखी के...

साकेत स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर में सोमवार को माता बगलामुखी प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने भक्तों को माता की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दस महाविद्याओं में अष्टम स्थान रखने वाली देवी मां बगलामुखी की प्रतिष्ठित मूर्ति यज्ञशाला में विराजमान है। उनके निमित्त सामूहिक हवन, यज्ञ और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। हवन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मंत्रोच्चारण करते हुए देवी का आह्वान किया। भक्तों का मानना है कि मां बगलामुखी के आशीर्वाद से संकटों से मुक्ति मिलती है।
वहीं जागृति विहार स्थित मां बगलामुखी मंदिर में आचार्य पंडित सुरेंद्र नाथ ने पूजन और महाआरती करायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।