फरीदाबाद मंडल में इन 74 प्राइवेट स्कूलों पर होगी FIR, शिक्षा विभाग ने पैरेंट्स से की यह अपील
अगर आपका बच्चा भी एनसीआर के इन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ता है तो सावधान हो जाइए। फरीदाबाद मंडल में चल रहे ऐसे 74 स्कूलों को बंद किया जाएगा। इन जिलों के शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे सभी स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है।

अगर आपका बच्चा भी एनसीआर के इन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ता है तो सावधान हो जाइए। फरीदाबाद मंडल में चल रहे बिना मान्यता वाले 74 प्राइवेट स्कूलों को बंद किया जाएगा। इन जिलों के शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे सभी स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है। वहीं, अभिभावकों से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में न कराएं। साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश निदेशालय ने दिए हैं।
फरीदाबाद मंडल में सबसे अधिक गैर मान्यता स्कूल नूंह में चल रहे हैं। यहां के पांचों ब्लॉक को मिलाकर 67 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। वहीं पलवल में करीब एक सप्ताह पहले तीन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद किया गया था। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ खंड में लिटिल फीट किंडर गार्डेन घरोड़ा, पार्वती देवी विद्या मंदिर ऊंचागांव और सनेकीति कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-64 बिना मान्यता के चल रहे हैं।
उप शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज मित्तल के अनुसार, फरीदाबाद खंड में चार प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।
तावड़ू खंड में ये स्कूल हैं गैर मान्यता प्राप्त : तावड़ू खंड में राव इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल मोहम्मदपुर अहीर, शहीद भगत सिंह जटवाड़ा मोहल्ला, हैप्पी चिल्ड्रन तावड़ू, स्टार किड्स, कोलंबिया कॉटेज तावड़ू विजय चौक, लॉन प्ले स्कूल तावड़ू, बच्चापन प्ले स्कूल तावड़ू, दर्शन प्ले स्कूल तावड़ू, स्टार लर्निंग प्ले स्कूल तावड़ू, जी.एस. प्ले स्कूल तावड़ू, दीप ज्योति प्ले स्कूल तावड़ू आदि कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।
नूंह में ये स्कूल बिना मान्यता चल रहे
नूंह में तक्षशिला पब्लिक स्कूल खेड़ला मोड़, फ्यूचर प्राइड एकेडमी, फ्लाई हाई स्कूल नल्हड़, फर्स्ट स्टैप प्ले स्कूल, कंट्री ग्रामर स्कूल नल्हड़ रोड, किड्स आर्क फाउंडेशन स्कूल, रामेश्वर स्कूल किरा, शांति पब्लिक स्कूल छछेड़ा, कबीर पब्लिक स्कूल गांगोली, सन शाइन कलयाका, शाइन स्टार सुढाका, इकरा पब्लिक स्कूल मछरौली, चाहत पब्लिक स्कूल सौंख, त्यागी पब्लिक स्कूल उजीना, बाबा कुंदन दास उजीना व एपीसी संगैल गैर मान्यता प्राप्त हैं। वहीं फिरोजपुर झिरका खंड में मोहम्मद हाई स्कूल अब्दुल नगर साकरस, मां हसीना रावली, चाहत हिरवाड़ी एपेक्स मॉड्रन स्कूल भौंड, झिरका वैली बीवां व सागर पब्लिक स्कूल बीवां भी गैर मान्यता प्राप्त हैं।
नगीना खंड में ये स्कूल गैर मान्यता प्राप्त
नगीना खंड में आर्य समाज विद्या मंदिर नगीना, होराइजन बड़कली चौक व हैप्पी मॉडर्न नगीना भी बिना मान्यता के चल रहे हैं। वहीं पुन्हाना खंड में आयत बिसरू, आदर्श बिसरू, एसएचएस शाहचौखा, इकरा शाहचौखा, अमन शाहचौखा, अपना भूरियाकी, अंसू विद्या मंदिर चांदनकी, स्टार मॉडर्न शिकरावा, एमपीएस हथनगांव, एचबीएम हथनगांव, डीसीएम नीमका, बबलू वाला इंदाना, बबली वाला बिछौर, देवेदी बिछौर, योगेश वाला बिछौर, बरकत वाला बिछौर, एआरएम लुहिंगाकलां, डीपीएस लुहिंगाकलां, रायल जमालगढ़, एपीएस सिहरी सिंगलहेड़ी, आयत इंटरनेशनल टीकरी, जहाज खान जमालगढ़, एआरएम जेहटाना, वर्ल्ड विजन सिरोली व रफ्तार सिरोली शामिल हैं।
अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद एवं नूहं ने कहा, ''संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी शिक्षा निदेशालय की ओर से आ चुके हैं। जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों में दाखिले बंद करवाने के साथ संबंधित थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज करवाएंगे।''