One-Day Workshop on Human Values Organized by Akhil Vishva Gayatri Pariwar संस्कारशाला में दी गई मानवीय मूल्यों की सीख, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsOne-Day Workshop on Human Values Organized by Akhil Vishva Gayatri Pariwar

संस्कारशाला में दी गई मानवीय मूल्यों की सीख

Kausambi News - अखिल विश्व गायत्री परिवार ने एनडी कॉन्वेंट स्कूल में एक दिवसीय संस्कारशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को मानवीय मूल्यों की शिक्षा दी गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और नशा उन्मूलन जैसे विषयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 5 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
संस्कारशाला में दी गई मानवीय मूल्यों की सीख

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ की टीम द्वारा एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय समाधि बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में एक दिवसीय संस्कारशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को मानवीय मूल्यों की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य महेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया। इस दौरान युवा टोली ने गुरु वंदना एवं प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में युवा सेल के मीडिया प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बच्चों के समक्ष पर्यावरण संरक्षण के बावत तो अजीत कुशवाहा ने स्मार्टफोन के लाभ और हानि पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र केसरवानी ने नशा उन्मूलन और दहेज प्रथा पर अपने प्रज्ञागीत से छात्रों को प्रेरणा दी। युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार कौशाम्बी के सह प्रभारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने गायत्री महामंत्र छात्र-छात्राओं के जीवन के लिए क्यों जरूरी है इस विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में युवा सेल के सौरभ वर्मा, संजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत विचार व प्रज्ञा गीत आकर्षण का केंद्र रहा। युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार कौशाम्बी ने विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव एवं प्रधानाचार्य महेश कुमार सहित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के मंगलमयी जीवन की कामना की। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव, राधा रानी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सुनील सिंह, अभिषेक साहू, अरुण कुमार, कुलदीप साहू, ज्योति सैनी, आकांक्षा पाल, नंदिता पाल, मनीषा विश्वकर्मा, आकांक्षा यादव, आरती श्रीवास्तव, महरोज फात्मा, रजवंती, अजय कुमार, उमेश यादव, संतलाल, अजय मिश्र, मुन्नी देवी सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।