पानी भरने को लेकर मारपीट, महिला घायल
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में पानी भरने के विवाद में एक महिला के साथ अभद्रता की गई और मारपीट की गई। महिला ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के...

पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में रविवार की सुबह पानी भरने के विवाद में पड़ोसन ने महिला से अभद्रता की। विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मीरपुर गांव की शाहिन पत्नी जुल्फीकार अली ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी एलियाज रविवार की सुबह हैंडपंप के समीप खड़ा था। वह पानी भरने गई तो उसको रोक दिया। साथ ही अभद्रता की। बच्चों ने कारण पूछा तो गाली-गलौज किया। विरोध करने पर एलियाज की पत्नी शाहिन ने उसको डंडा लेकर पीटना शुरू कर दिया।
इससे उसको चोटें आई हैं। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजकर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।