Naini Police Arrests Notorious Thief In 2 Lakh Rupees Jewelry Theft Case आटो चालक निकला शातिर चोर गिरोह का सदस्य, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNaini Police Arrests Notorious Thief In 2 Lakh Rupees Jewelry Theft Case

आटो चालक निकला शातिर चोर गिरोह का सदस्य

Prayagraj News - प्रयागराज में 28 अप्रैल को दो लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले में नैनी पुलिस ने एक शातिर चोर राजू केसरवानी को गिरफ्तार किया। वह एक चोर गिरोह का सदस्य है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
आटो चालक निकला शातिर चोर गिरोह का सदस्य

प्रयागराज। बीते 28 अप्रैल को दो लाख रुपये नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले में नैनी पुलिस एक शातिर चोर को पकड़ा। पुलिस के हत्थे चढ़ा आटो चालक राजू केसरवानी शातिर चोर गिरोह का सदस्य निकला। पुलिस आरोपी राजू केसरवानी से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, थाना सरायममरेज क्षेत्र के घमहां कटहरा निवासी अजय कुमार मिश्रा ने आटो में सवार होने के बाद दो लाख रुपये नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी।

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आटो चालक राजू केसरवानी निवासी अकोढ़ा थाना कौधियारा को नैनी से गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाश में एक हजार रुपये नकदी बरामद हुई। आरोपी राजू ने पूछताछ में बताया कि वह छिवकी रेलवे स्टेशन पर आटो चलाता है। गिरोह के तीन-चार अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।