केस दर्ज करने के आश्वासन पर हुआ महिला का अंतिम संस्कार
Maharajganj News - महराजगंज में 50 वर्षीय महिला मनरावती की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर शव दफनाने की कोशिश की। महिला की मौत जमीनी विवाद में हुई मारपीट के कारण हुई चोट से कैंसर में तब्दील होने के बाद हुई।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरोपी के दरवाजे पर गड्ढा खोदकर शव दफनाने की जिद को लेकर मची अफरा-तफरी पुलिस के आश्वासन के बाद खत्म हुई। पुलिस के केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार सोमवार को अकटहवा स्थित रोहिन नदी के तट पर किया। मामला पनियरा क्षेत्र के ग्राम नरकटहां के तरकुलहिया टोले की है, जिसमें 50 वर्षीया महिला मनरावती की मौत के बाद परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे। मनरावती देवी पत्नी बाल्मिकी निषाद के पुत्र राजकुमार व पुत्री प्रमिला का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर कुछ माह पूर्व उसके पट्टीदार ने मारपीट कर मनरावती को घायल कर दिया था।
इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उसका कई अस्पतालों में इलाज हुआ। परिजनों का आरोप है कि मारपीट में लगी चोट के कारण घाव कैंसर में तब्दील हो गया। इस कारण उसे कैंसर हो गया। उसका इलाज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार की शाम महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव को गांव पर लाये और मारपीट के कारण चोट लगने और उसी से कैंसर होने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम की मांग की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रविवार को पोस्टमार्टम से शव वापस लाकर परिजन सीधे आरोपी के दरवाजे पर पहुंच गए। दरवाजे पर गड्ढा खोदकर शव दफनाने की कोशिश करने लगे थे। इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची थी। बाद में आश्वासन के बाद परिजन महिला का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में तहरीर मिलेगी तो आगे की जरूरी कार्रवाई होगी। निर्भय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पनियरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।