श्रावस्ती-अवैध मदरसों, मजार व ईदगाह पर चला बुलडोजर
Shravasti News - श्रावस्ती में प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की। तीन मदरसे, दो मजार और एक ईदगाह को बुलडोजर से ढहा दिया गया। 11 बिना मान्यता वाले मदरसों को सील किया गया। प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा और...

श्रावस्ती, संवाददाता। प्रशासन की ओर से अवैध मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को भी सरकारी जमीनों में बने तीन मदरसे, दो मजार व एक ईदगाह को बुलडोजर से ढहा दिया गया। साथ ही बिना मान्यता के संचालित 11 मदरसों को सील किया गया। तहसील क्षेत्र जमुनहा के ग्राम प्रतापपुर कानीबोझी में मदरसा कन्जुल इमान लिल बनात मकतब सरकारी भूमि पर बना हुआ था। जिसकी जांच कर गई थी और सरकारी भूमि को खाली करने की नोटिस दी गई थी। लेकिन संचालक की ओर से भूमि खाली नहीं किया गया। इस पर सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी से मदरसे को जमीदोज कर दिया।
इसी तरह इसी तहसील क्षेत्र के ग्राम चन्दन कोटिया में खलिहान की भूमि पर स्थित मदरसा अल जमातुल कादरिया अम उलूम पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से गिरा दिया गया। तहसील भिनगा क्षेत्र के ग्राम परसोहना में सरकारी भूमि पर स्थित बाबा बांगभरी मजार व ईदगाह को भी ढहाया गया। वहीं तहसील भिनगा के ही ग्राम गुलरा में स्थित अस्थाना हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर की बाउंड्री जिसका कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना था। उसे गिरा दिया गया। इसके साथ ही जनपद के अलग अलग स्थानों पर बिना मान्यता के संचालित 11 मदरसों को चिन्हित करते हुए सील कर दिया गया। रविवार को भी सरकारी जमीनों में बने पांच मदरसे व एक ईदगाह पर प्रशासन का बुलडोजर चला था। प्रशासन की ओर से अवैध मदरसों के विरुद्ध चलाए जा रहे जांच अभियान में ध्वस्त किए गए सभी मदरसों की जांच की गई थी। साथ ही नोटिस देकर सरकारी जमीनों को खाली करने का निर्देश दिया गया था। अब तक आठ मदरसे, तीन ईदगाह व दो मजार जो सरकारी जमीन पर बने हुए थे। जिन्हें ढहाया जा चुका है। डीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से अवैध मदरसों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।