Forest Department Blocks Hundreds of Sanedra Warriors from Hunting सेंदरा वीरों को दलमा जंगल से लौटाया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsForest Department Blocks Hundreds of Sanedra Warriors from Hunting

सेंदरा वीरों को दलमा जंगल से लौटाया

रविवार देर शाम, दलमा जंगल की ओर जा रहे सैकड़ों सेंदरा वीरों को वन विभाग की टीम ने नाके पर रोका और समझाया। रेंज ऑफिसर दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस बार शिकार पर्व सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 5 May 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
सेंदरा वीरों को दलमा जंगल से लौटाया

दलमा जंगल की ओर जा रहे सैकड़ों सेंदरा वीरों को रविवार देर शाम वन विभाग की टीम ने नाके पर समझा-बुझाकर भेज दिया। रेंज ऑफिसर दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी कि पारडीह काली मंदिर के पास बनाए गए मुख्य नाके से रात आठ बजे तक बड़ी संख्या में लोगों को रोका गया और उन्हें गांव की ओर लौटा दिया गया।सेंदरा वीरों को बताया गया कि इस बार शिकार पर्व सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा है और वन्यजीवों के शिकार की अनुमति नहीं है। विभाग की ओर से जंगल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि न हो।

इससे पहले सेंदरा वीरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। वन विभाग की सख्ती और जनजागरूकता के चलते अधिकतर सेंदरा वीरों ने समझदारी दिखाई और परंपरा के प्रतीकात्मक निर्वहन के बाद शांतिपूर्वक लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।