शिक्षा के बगैर तुरैहा समाज की उन्नति असंभव : कमल तुरैहा
Rampur News - सराय गेट पर बाबा तुरैहा रामस्वरूप की समाधि पर तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक हुई। जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा ने बच्चों की शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। बैठक में विकास की आवश्यकताओं और बेरोजगारी के कारणों पर...

सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप की समाधि पर तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा ने कहा कि समाज के बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल तकना हर्ष की बात है। आज हमारे समाज में पिछड़ेपन व बेरोजगारी का प्रमुख कारण केवल समाज में बच्चों को शिक्षित न करना है,जिसके कारण समाज को किसी भी क्षेत्र में न सफलता मिल पा रही। जिला मंत्री रामसिंह तुरैहा ने कहा कि ग्राम पंचायत में आने के कारण शहर से लगे क्षेत्र गांधी समाधि, रामलीला मैदान, महर्षि वाल्मीकि मन्दिर, सनातन धर्म गौ शाला, श्मशान घाट, ऐतिहासिक कोसी मन्दिर आदि क्षेत्र घाटमपुर यहां का विकास नही हो पा रहा है।
इन सभी क्षेत्रों को नगर पालिका परिषद में शामिल करा जाए। बैठक में कामरेड मेवीराम तुरैहा कमल कुमार मुन्ना, राजेश कुमार तुरैहा, पूरन लाल तुरैहा, गायत्री देवी, अर्जुन सिंह तुरैहा, राम किशोर तुरैहा, छत्रपाल सिंह, राधेश्याम, दौलत राम, पुनीत कुमार, राम सरन तुरैहा, राधेश्याम, जय प्रकाश, दिनेश कुमार, मदन मोहन, जबर सिंह तुरैहा, राजू तुरैहा, प्रीतम तुरैहा, धर्म सिंह, जसवन्त, सुशील कुमार, मदन मोहन तुरैहा आदि उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।