किसान- मजदूर एकजुट होकर लड़े अपने हक की लड़ाई
Rampur News - भाकियू के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने रविवार को सनकरा गांव में किसान पंचायत में किसानों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने महंगाई के बढ़ते असर और फसल उत्पादों के रेट कम होने पर...

भाकियू भानु द्वारा रविवार को सनकरा गांव में आयोजित किसान पंचायत में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि किसान मजदूर जाति धर्म की राजनीति के चक्कर में आपस में न बटें। किसान मजदूर एकजुट होकर ही अपने हक की लड़ाई लड़ें और देश की आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए विकास के पथ पर लाए। देश में आये दिन बढ़ रही महंगाई के अनुपात में किसानों की फसल उत्पादों के रेट कम होने पर चिंता जताते हुए बीज,उर्वरक व अन्य संसाधनों में बढ़ रही महंगाई के अनुरूप ही फसल उत्पादों के रेट को भी बढ़ाये जाने पर चर्चा की गयी।
इस दौरा सनकरा-अशोकर मार्ग की मरम्मत बरसात से पूर्व न कराये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। पंचायत में रईस अहमद,मुराद खान,महबूब अली,इलियास अहमद,मोहम्मद अली,चुन्नी खान,लोकेश पांडे,महेंद्र सागर,महावीर सागर,सूरज वाल्मीकि,अकरम,जाकिर अली वारसी,शहादत अली,फुरकान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।