धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर हिन्दू संगठनों का हंगामा
Rampur News - सिख समाज के युवकों का धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया। पुलिस को सूचना देकर ईसाई समुदाय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। यह मामला खानपुर गांव का है, जहां आरोप लगाया गया कि...

सिख समाज के युवकों का धर्म परिवर्तन करवाए जाने को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। साथ ही पुलिस को सूचना देकर ईसाई समुदाय के कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर का है। रविवार की दोपहर विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने एक मकान में धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। साथ ही रूद्र-बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि गांव में धर्म परिवर्तन का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है। यहां सिख एवं हिन्दू समुदाय से जुड़े लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद उन्हें ईसाई धर्म में बदल दिया जाता है। इसी क्रम में एक सिख समुदाय से जुड़े व्यक्ति को भी प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। जबकि, उनके ससुरालियों का धर्म परिवर्तन पहले ही करवाया जा चुका है। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो विवाद खड़ा हो गया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि गांव में ईसाई समाज के लोग पूजा-अर्चना करते हैं और धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। दामाद और ससुर का विवाद चल रहा है और दोनों ही उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर के रहने वाले हैं। रुद्रपुर में ही दोनों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है। हमारे यहां अभी कोई तहरीर नहीं है, तहरीर आने पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।