JDU Honors New Political Advisory Members and Advocates Against Human Trafficking 'सरकार गठन में भूमिका ही हमारी सार्थकता', Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsJDU Honors New Political Advisory Members and Advocates Against Human Trafficking

'सरकार गठन में भूमिका ही हमारी सार्थकता'

फारबिसगंज में जदयू ने एक समारोह आयोजित किया जिसमें उद्योगपति मूलचंद गोलछा और मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष शाद अहमद बबलू को राजनीतिक राज्य सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया। केबीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 5 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
'सरकार गठन में भूमिका ही हमारी सार्थकता'

फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार को स्थानीय अभिनंदन बैंक्विट परिसर में जदयू की ओर से एक समारोह आयोजित कर राजनीतिक राज्य सलाहकार समिति के सदस्य नामित किए जाने पर उद्योगपति मूलचंद गोलछा एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष शाद अहमद बबलू को सम्मानित किया गया। समारोह में देह व्यापार के खिलाफ संघर्षरत केबीसी विजेता फातिमा द्वारा जदयू की सदस्यता लिए जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल एवं संचालन नौशाद राईन द्वारा की गई । इस मौके पर पार्टी का आभार जताते हुए श्री गोलछा ने कहा कि आपसी विश्वास व सद्भाव के प्रतीक के रूप में मुझे इस पद पर चयनित होने का अवसर प्राप्त हुआ है ।

जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक जो भी समस्याएं होगी उसे समन्वय और सामंजस के साथ दूर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि चुनाव मुहाने पर है। ऐसे में संगठित रहने की जरूरत है । आपसी प्रतिद्वंदता को खत्म कर आपसी समन्वय बढ़ाना है। सभी कार्यकर्ताओं को अपना-अपना दायित्व निभाना है । क्योंकि सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका ही हमारी सार्थकता होगी । वहीं शाद अहमद बबलू ने कहा की जिम्मेदारी का निर्वहन जरूरी है। पार्टी परिवार की तरह है। चुनावी लड़ाई शुरू हो गई है । 2025 में 225 के फार्मूला को सर जमीन पर उतारना है । इसमें ताकत लगाने की जरूरत है । जिला अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि जिले में दो-दो राजनीतिक राज्य सलाहकार समिति के सदस्य देकर पार्टी ने जिले पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के भरोसे पर उतरकर पार्टी हित में संगठित होकर 2025 बनाम 225 का नारा बुलंद करते हुए इसे सर जमीन पर उतरना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।