Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerchants in Meerut Fear Demolition of Central Market Complex
सेंट्रल मार्केट प्रकरण में हो मेरठ बंद का आह्वान : विपुल सिंघल
Meerut News - मेरठ के व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने कहा कि सेंट्रल मार्केट में एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण का खतरा मंडरा रहा है। कोर्ट से राहत न मिलने पर व्यापारी संगठनों से अपील की गई है कि वे एकजुट होकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 05:15 AM

मेरठ। व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने कहा कि सेंट्रल मार्केट में एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। कोर्ट से राहत नहीं मिली। शासन स्तर से उम्मीद लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल मार्केट के व्यापारी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से सहमे हुए हैं। कहा कि शहर के व्यापारिक संगठनों को उनके साथ आना चाहिए। मेरठ के अनिश्चितकालीन बंद का फैसला लेना चाहिए। जब तक सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को राहत न मिले, तब तक तमाम व्यापारी सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के साथ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।