this caste is imprudent said jdu mla gopal mandal and alleged babloo yadav for murder of shopkeeper in bhagalpur ये ढीठ जाति होती है.., भागलपुर में कारोबारी की हत्या का आरोप डब्लू यादव पर लगा बोले JDU विधायक गोपाल मंडल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsthis caste is imprudent said jdu mla gopal mandal and alleged babloo yadav for murder of shopkeeper in bhagalpur

ये ढीठ जाति होती है.., भागलपुर में कारोबारी की हत्या का आरोप डब्लू यादव पर लगा बोले JDU विधायक गोपाल मंडल

भागलपुर में हत्या के बाद डब्लू यादव की जाति की तरफ इशारा करते हुए गोपाल मंडल ने कह दिया कि यह जाति ढीठ होती है। गोपाल मंडल ने कहा, ‘यही हो रहा है। बिशपुरिया से डब्लू यादव आया है। कोहराम मचाए हुए है। यह दहशत फैलाने के लिए किया है।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
ये ढीठ जाति होती है.., भागलपुर में कारोबारी की हत्या का आरोप डब्लू यादव पर लगा बोले JDU विधायक गोपाल मंडल

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में सरेआम दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या के बाद अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का इस हत्याकांड पर बयान सामने आया है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सभापति बब्बू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही गोपाल मंडल ने इस मुद्दे पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर विवाद भी बढ़ सकता है। गोपाल मंडल ने बब्लू यादव पर मर्डर का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जाति ढीठ होती है।

दरअसल कारोबारी विनय कुमार गुप्ता की हत्या के बाद जदयू विधायक उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में सभापति के पति डब्लू यादव पर हत्या का आरोप लगाया। विधायक ने डब्लू यादव पर कार्रवाई की मांग की है। गोपाल मंडल का दावा है कि बिहार में चुनाव से पहले दहशत फैलाने के इरादे से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के भागलपुर में सरेआम दुकानदार की हत्या, नजदीक से गोली मार पैदल ही निकल गए

इस दौरान गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। डब्लू यादव की जाति की तरफ इशारा करते हुए गोपाल मंडल ने कह दिया कि यह जाति ढीठ होती है। गोपाल मंडल ने कहा, ‘यही हो रहा है। बिशपुरिया से डब्लू यादव आया है। कोहराम मचाए हुए है। यह दहशत फैलाने के लिए किया है। अभी अभियान चलाए हुए गोपाल मंडल को हटाओ। अरे... गोपाल मंडल हट जाएगा तो टिकेगा कौन। कोई बनिया जीत के आ जाए ना। पांच थाप खींच के कहते हैं कि घर जाओ, बाजार में क्या कर रहे हो। यह तो स्थिति बन गई है। ढीठ जात होता है ये जात। नीतीश कुमाल का शासनकाल है लेकिन वर्चस्व उन्हीं का है।’

भागलपुर में क्या हुआ

आपको बता दें कि रविवार रात साढ़े नौ बजे सरेआम नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में पूजन सामग्री बेचनेवाले दुकानदार विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विनय अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहे थे। नकाबपोश बदमाश ने आकर उन्हें गोली मारी और आराम से पैदल निकल गए। लोगों ने बताया कि गोली नजदीक से मारी गई जिससे मौके पर ही विनय की मौत हो गई।

सूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। देर रात गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।

ये भी पढ़ें:हजारों सांपों को दी जिंदगी, लेकिन सर्पदंश से बच ना सका; 'स्नेकमैन' की मौत
ये भी पढ़ें:बिहार में चलती ट्रेन से युवती को फेंका, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर दिया धक्का