Severe Lack of Passenger Facilities at Raghunathpur Taxi-Bus Stands रघुनाथपुर बाजार में स्टैंड के अभाव में सड़क किनारे खड़ी होती हैं गाड़ियां, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Lack of Passenger Facilities at Raghunathpur Taxi-Bus Stands

रघुनाथपुर बाजार में स्टैंड के अभाव में सड़क किनारे खड़ी होती हैं गाड़ियां

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के चैनपुर टैक्सी-बस स्टैंड और पेट्रोल पंप के पास यात्री सुविधाओं का गंभीर अभाव है। यात्री, बस संचालक और ड्राइवरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहाँ न बैठने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 5 May 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
रघुनाथपुर बाजार में स्टैंड के अभाव में सड़क किनारे खड़ी होती हैं गाड़ियां

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का चैनपुर टैक्सी-बस स्टैंड हो या पेट्रोल पंप के पास का वाहन पड़ाव, दोनों जगहों पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने की वजह से यहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए जाने वाले यात्रियों, बस संचालकों, ड्राइवरों व कंडक्टरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रघुनाथपुर बाजार के पूर्वी छोर के बस पड़ाव (चैनपुर स्टैंड) पर पर्याप्त जगह होने के बावजूद छोटे-बड़े सभी यात्री वाहन सड़क किनारे ही लगते हैं। कुछ इसी तरह की स्थिति बाजार के पश्चिमी छोर पर मौजूद पेट्रोल पंप के पास के वाहन पड़ाव का है।

कई छोटे-मोटे वाहन राजपुर मोड़ से भी सीवान, आंदर और पतार-दरौली के लिए खुलते हैं। राजपुर मोड़ के पास पेड़ की छांव तो है, लेकिन पीने के पानी का अभाव है। जबकि रघुनाथपुर बाजार के इन दोनों जगहों पर न तो पानी की व्यवस्था है और न छांव ही है। इस वजह से यात्री काफी परेशान होते हैं। तीखी धूप में कभी इधर तो कभी उधर बैठने को मजबूर होते हैं। रविवार को पड़ताल के दौरान पाया गया कि अधिकतर यात्री धूप से बचाव को लेकर बस-टैक्सी स्टैंडों में संचालित दूकानों में लगाए गए बेंच पर बैठे हैं या फिर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं। कई यात्री पेड़ों के नीचे जमीन पर ही बैठे थे। प्यास लगने पर बोतलबंद पानी खरीदकर पीना उनकी मजबूरी थी। आर्थिक रूप से कमजोर यात्री लिट्टी-चोखा और मिठाई के दुकानों में लगे चापाकल से पानी लेकर पी रहे थे। स्टैंड के पास शौचालय नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। महिला यात्रियों की पीड़ा साफ झलक रही थी। आज तक नहीं लगा है दोनों स्टैंडों में किराया सूची रघुनाथपुर बाजार से छपरा, पटना, एकमा, सीवान, मैरवा, गुठनी और आंदर आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि बस संचालकों द्वारा तय किराया बसों के कंडक्टर वसूल करते हैं। जबकि जीप और टेंपू आदि का किराया ड्राइवर-खलासी वसूलते हैं। लेकिन, कहां का कितना किराया है इसकी सही जानकारी यात्रियों को नहीं हो पाती है। बस स्टैंड में मौजूद दुकानदारों और कई यात्रियों ने बताया कि यहां कभी किराया सूची लगा ही नहीं है। पड़ताल में भी यह दिखा ही कहीं पर किराया सूची का नहीं लगाया गया है। यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी बस स्टैंड में किराया सूची को लगवाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है। लेकिन, परिवहन विभाग इसमें रूचि की नहीं दिखाता। यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जाता है। सड़क पर पानी बहने से हो रही है परेशानी रघुनाथपुर बाजार में पेट्रोल पंप के पास के नाले का गंदा पानी बहने से वाहन पड़ाव पर आए यात्रियों को पिछले एक साल से परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस पड़ाव से अपनी यात्रा पूरी करते हैं। स्टैंड में मौजूद यात्रियों का कहना था कि यहां मौजूद यात्री प्रतीक्षालय पर जर्जर हो चुका है। इसपर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर भी लिया गया है। जिससे उन्हें खड़े-खड़े ही समय बिताना पड़ता है। न यहां पानी की व्यवस्था है और न शौचालय है। पेट्रोल पंप पर शौचालय है तो यात्री जानकारी के अभाव में जा नहीं पाते। 1. रघुनाथपुर बाजार से स्थानीय यात्रियों के अलावे कई गांवों के यात्री विभिन्न जगहों की यात्रा के लिए आते हैं। लेकिन, यहां सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां न तो बैठने के लिए समुचित साधन है और न ही इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय ही। सड़क के किनारे वाहनों के खड़ा रहने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। बाजार के पश्चिमी स्टैंड के पास नाले का पानी बहने से लोगों को परेशानी होती है। :- मंद्रिका साह गोंड 2. रघुनाथपुर बाजार के चैनपुर टैक्सी-बस स्टैंड से प्रतिदिन दर्जनों वाहन पटना, छपरा, एकमा, मांझी, चैनपुर, सिसवन व रसूलपुर आदि जगहों के लिए खुलते हैं। यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। छांव नहीं होने से यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। सड़क के किनारे वाहनों के खड़ा कर दिए जाने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पर्याप्त जगह होने के बावजूद ढ़ंग का स्टैंड नहीं है। :- नसीरूद्दीन अंसारी 3. रघुनाथपुर बाजार के दोनों स्टैंड से प्रतिदिन सैंकड़ों यात्री अपनी यात्रा पूरी करते हैं। लेकिन, मूलभूत सुविधाओं का यहां घोर अभाव है। गर्मी के दिनों में पीने के लिए स्वच्छ पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। पानी की खरीदारी कर लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। शौचालय नहीं होने से यात्रियों को इधर से उधर भटकना पड़ता है। महिला यात्रियों को तो बहुत ही परेशानी होती है। यात्रियों की सुनता भी कौन है। :- अरविन्द तिवारी 4. रघुनाथपुर का दोनों स्टैंड न मानक कें हिसाब से भी सही नहीं हैं और सुरक्षा की दृष्टि से ही सही हैं। यहां के यात्री प्रतीक्षालय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। स्टैंड में किराया सूची नहीं लगाए जाने से लोगों से अक्सर किराया को लेकर यात्रियों और ड्राइवरों से बकझक होती रहती है। यात्रियों से किराया अधिक वसूला जाता है। परिवहन विभाग द्वारा रूचि लेने से आज तक न यहां नहीं लगाया गया किराया सूची। :- प्रमेन्द्र कुमार सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।