Tragic Drowning Incident 10-Year-Old Gopal Kumar Dies While Bathing in Pond खगड़िया : स्नान के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Drowning Incident 10-Year-Old Gopal Kumar Dies While Bathing in Pond

खगड़िया : स्नान के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत

बेलदौर के महिनाथनगर पंचायत के पिंटू मुखिया के 10 वर्षीय बेटे गोपाल कुमार की तालाब में स्नान करते समय डूबकर मौत हो गई। यह घटना सहरसा जिले के काशनगर शिवालय के करीब हुई। गोपाल अपने दोस्तों के साथ तालाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : स्नान के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत

बेलदौर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के मुखिया टोल निवासी पिंटू मुखिया के 10 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार की मौत तालाब में स्नान करने के क्रम में डूबकर सोमवार को हो गई। घटना सीमावर्ती क्षेत्र सहरसा जिले के काशनगर शिवालय से लगभग दो सौ मीटर के दूरी पर स्थित तालाब की बताई जा रही है। जानकारी पर काशनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक गोपाल अपने हमउम्र बच्चों के साथ उक्त तालाब में स्नान करने के लिए गया हुआ था। जहां वह गहरे पानी में चला गया।

जिससे उसकी मौत दम घुटने से हो गई। गोपाल तीन बहनों में अकेले भाई था। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। जिसे आसपास के लोग सांत्वना दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।