shopkeeper shot dead in bhagalpur district bihar बिहार के भागलपुर में सरेआम दुकानदार की हत्या, नजदीक से गोली मार पैदल ही निकल गए बदमाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsshopkeeper shot dead in bhagalpur district bihar

बिहार के भागलपुर में सरेआम दुकानदार की हत्या, नजदीक से गोली मार पैदल ही निकल गए बदमाश

भागलपुर में दुकानदार विनय कुमार की हत्या के बाद CCTV फुटेज को भी खंगाला गया था। इस फुटेज में अपराधी मर्डर करने के बाद बड़े आराम से पैदल ही वहां से निकलते नजर आ रहे हैं। इस वारदात से इलाके के दुकानदार सहमे हुए हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवगछिया, भागलपुरMon, 5 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के भागलपुर में सरेआम दुकानदार की हत्या, नजदीक से गोली मार पैदल ही निकल गए बदमाश

बिहार में बेखौफ बदमाशों ने रविवार की रात साढ़े नौ बजे सरेआम नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में पूजन सामग्री बेचनेवाले दुकानदार विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। विनय अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहा था। नकाबपोश बदमाश ने आकर उसे गोली मारी और आराम से पैदल निकल गया। लोगों ने बताया कि गोली नजदीक से मारी गई जिससे मौके पर ही विनय की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि इस दौरान उसका साथी बाइक पर बाहर खड़ा था।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी और विनय को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। देर रात गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। एसडीपीओ ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें बदमाश गोली मारने के बाद पैदल ही स्टेशन रोड की ओर जाते दिखा। देर रात एसपी प्रेरणा कुमार भी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:जिसने हजारों सांपों को दी जिंदगी उसे सांप ने ही काटा, बिहार के 'स्नेकमैन' की मौत
ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला

सरेआम हत्या से सहमे दुकानदार

नवगछिया बाजार में सरेआम दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद सहमे दुकानदारों ने डर के मारे अपने दुकानों का शटर गिराकर दुकान बंद किया और घरों में दुबक गए। दुकानदारों ने घटना के बाद नवगछिया पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए।

व्यवसायियों ने कहा कि बाजार में पुलिस गश्ती नहीं के बराबर होती है। चौक-चौराहे पर कहीं भी पुलिस नहीं रहती है। ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। वहीं हत्या के बाद स्थानीय विधायक गोपाल मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और बाजार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर मुस्तैद रहती तो यह घटना नहीं घटती। एसपी डीएसपी तो काम कर ही रहे है लेकिन थानाध्यक्ष सजग नहीं है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:बिहार के SKMCH में डॉक्टरों ने महिला को बताया मृत, जांच में चलती मिली धड़कन