एयरपोर्ट की तरह पिक एंड ड्रॉप के लिए मिलेगी पर्ची
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर अब यात्रियों को पिक एंड ड्रॉप के दौरान अव्यवस्था और मनमानी वसूली का सामना नहीं करना पड़ेगा। नए नियमों के तहत, चार पहिया वाहनों को प्रवेश पर पर्ची दी जाएगी, जिसमें आने का समय होगा।...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर अब यात्रियों को पिक एंड ड्रॉप के दौरान अव्यवस्था और मनमानी वसूली का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रयागराज एयरपोर्ट की तर्ज पर अब जंक्शन पर आने वाले सभी चार पहिया और बड़े वाहनों को प्रवेश के समय एक पर्ची दी जाएगी, जिसमें वाहन के आगमन का समय अंकित होगा। नई व्यवस्था के तहत अगर वाहन 15 मिनट के भीतर स्टेशन परिसर से बाहर निकल जाता है तो उससे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। वहीं 15 मिनट से अधिक रुकने पर बोर्ड पर निर्धारित शुल्क देने होंगे। वर्तमान में दो घंटे तक के लिए पार्किंग शुल्क 30 रुपये है।
पहले यात्रियों की शिकायत रहती थी कि वाहन स्टैंड संचालक मनमर्जी से पैसे वसूलते थे, चाहे वाहन कुछ ही मिनटों में बाहर क्यों न आ जाए। इस अव्यवस्था को खत्म करने के लिए जंक्शन के सभी प्रवेश द्वारों पर ऑटोमैटिक बैरियर और इलेक्ट्रॉनिक पर्ची वितरण की सुविधा शुरू कर दी गई है। पर्ची में वाहन नंबर और प्रवेश का समय दर्ज रहेगा। प्रवेश द्वार पर मौजूद कर्मी वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से बता देते हैं कि 15 मिनट के भीतर वापसी करने पर शुल्क नहीं लगेगा। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि जंक्शन के सिविल लाइंस साइड यह सुविधा शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।