Two Workers Injured in High-Voltage Accident at Wedding Tent Setup हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मज़दूर झुलसे, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTwo Workers Injured in High-Voltage Accident at Wedding Tent Setup

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मज़दूर झुलसे

Kushinagar News - -सेवरही थाना क्षेत्र की घटना सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सेवरही कस्बा

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 5 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मज़दूर झुलसे

सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सेवरही कस्बा की समता कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट की पाइप लगा रहे दो मजदूर हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने एक की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे समता कॉलोनी निवासी संजय मिश्रा के घर वैवाहिक कार्यक्रम था। उसमें टेंट हाउस के ठेकेदार पन्नालाल कुशवाहा द्वारा टेंट लगवाया जा रहा था। इसी दौरान टेंट का काम करने वाले मजदूर हरकेश गुप्ता पुत्र लखराज गुप्ता उम्र 25 वर्ष व शैलेश गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी मिश्रौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर 33,000 वोल्ट की लाइन में टेंट लगाते समय की लोहे की पाइप के संपर्क में आ जाने के कारण झुलस गए।

हरकेश गुप्ता का हाथ, सीना और मुंह झुलस जाने के कारण मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। वहीं शैलेश गुप्ता का केवल हाथ झुलस था, जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।