ढाबा संचालक को ट्रैक्टर से कुचला
पलवल में होडल-नूंह मार्ग पर एक ढाबे के संचालक की हत्या कर दी गई। युवकों ने खाना देने से इंकार करने पर ढाबा संचालक प्रवीण को ट्रैक्टर से कुचल दिया। प्रवीण को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले...

पलवल, संवाददाता । होडल-नूंह मार्ग स्थित ढाबे पर देर रात खाना देने से इंकार करने पर युवकों ने आग बबूला होकर ढाबा संचालक पर ट्रैक्टर से कुचल दिया। इससे ढाबा संचालक की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सौंदहद गांव निवासी बालचंद ने बताया कि उसका 33 वर्षीय बेटा प्रवीण सुंदर नगर में ढाबा चलाता था। शनिवार को देर रात नांगल जाट गांव निवासी उसके भाई रतन ने फोन पर सूचना दी कि नांगल जाट गांव निवासी कुलदीप ने उसके बेटे प्रवीण के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी है।
पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार देर रात ढाबे पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे और प्रवीण से खाना और शराब उपलब्ध कराने की मांग की। प्रवीण ने उनसे इंकार कर दिया, क्योंकि रात अधिक हो चुकी थी और ढाबा बंद हो गया था। उन्होंने जब ज्यादा जिद की तो प्रवीण ने उसका विरोध किया। इससे झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां से देख लेने की धमकी देकर चले गए। धमकी देकर ट्रैक्टर लेकर लौटा आरोपी कुछ देर बाद आरोपी कुलदीप ट्रैक्टर लेकर ढाबे पर पहुंचा और जान से मारने की नीयत से प्रवीण के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। इससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वे मौके पर पहुंचे और प्रवीण को उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, प्रवीण की मौत की सूचना गांव में उसके घर पहुंचने पर मातम पसरा गया। गांवों वालों का सूचना मिलते ही घर पर तांता लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।