ट्रैक्टर में दबकर बच्चे की मौत, मां जख्मी
मधेपरा में एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। एक वर्षीय राधिका कुमारी ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। मां पार्वती देवी भी घायल हुई हैं।...

मधेपरा। संवाद सूत्र भर्राही ओपी क्षेत्र के धुरगांव पेट्रोल पम्प के पास एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गया। बाइक पर सवार एक महिला बच्चे लेकर सड़क पर नीचे गिर गई। महिला और युवक बाइक लेकर ट्रैक्टर के बगल में गिर गया। बच्चा ट्रेलर के टायर के नीचे आ गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। जबकि बच्ची की मां भी जख्मी हो गई। बच्ची का रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया कि मुरलीगंज के हनुमान नगर वार्ड पांच निवासी जीवछ ऋषिदेव की पत्नी पार्वती देवी रविवार को अपने मायके बसंतपुर से अपने हनुमान नगर अपने एक ग्रामीण युवक शिवा चौधरी के बाइक से आ रही थी।
धुरगांव पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया। बाइक के सड़क पर गिरने से बच्ची एक वर्षीय राधिका कुमारी ट्रैक्टर के टायर के नीचे चली गई। जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। मां पार्वती देवी भी जख्मी है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम बचा हुआ है। भर्राही ओपी पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को शौंप दिया। घटना में शामिल ट्रैक्टर धुरगांव का ही बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया है। भर्राही ओपी अध्यक्ष बताया कि घटना में शामिल ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।