बार एसो. चुनाव : बैनर-पोस्टर से पटा कचहरी परिसर
मुजफ्फरपुर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 101 उम्मीदवार 27 पदों के लिए मैदान में हैं। 3322 अधिवक्ता मतदाता 9 मई को मतदान करेंगे। चुनाव प्रचार जोरों पर है, उम्मीदवार अपने पंपलेट और बैलेट पेपर का...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कचहरी परिसर का नजारा बदला-बदला सा है। कानून, न्याय, फैसला के स्थान पर हर जगह चुनाव की चर्चा और वोट मांगते उम्मीदवार नजर आते हैं। बैनर-पोस्टर से कचहरी परिसर की सड़कें व दीवारें पटी हैं। चुनाव प्रचार में निकले उम्मीदवार हर अधिवक्ताओं को अपना पंपलेट व बैलेट पेपर का नमूना थमा अपना क्रमांक बता रहे हैं। 27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार मैदान में: जिला बार एसोसिएशन के कुल 32 पदों के लिए चुनाव कराए जाने हैं। इसमें ऑडिटर के दो व पुस्तकालय समिति के तीन सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे। इन पांचों पदों पर पांच उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है।
वहीं, बचे 27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष एक पद के लिए पांच व महासचिव के एक पद के लिए नौ उम्मीदवार हैं। उपाध्यक्ष तीन पदों के लिए सर्वाधिक 18, संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए 17 व सहायक सचिव के तीन पदों के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हर पद पर उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। 3322 अधिवक्ता मतदाता करेंगे मतदान : निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से जारी सूची के अनुसार इस बार के चुनाव में 3322 अधिवक्ता मतदाता हैं। ये विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 101 उम्मीदवारों में से 27 का चुनाव करेंगे। इसके लिए नौ मई की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे। दस मई की सुबह नौ बजे से अंतिम परिणाम आने तक मतगणना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।