Stock to buy: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। टेंशन के बीच, विदेशी निवेशकों की लिवाली के बल पर शेयर बाजार बीते सप्ताह भी तेजी में रहा। इस दौरान अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। दरअसल, ट्रेंडलाइन मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स में कई स्टॉक अगले साल में मजबूत लाभ देने का अनुमान है। राजेश एक्सपोर्ट्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज और जैगल प्रीपेड ओशन जैसी कंपनियां इस सूची में टॉप पर हैं। ये शेयर 230% तक चढ़ सकते हैं।
राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 180 रुपये है। यानी यह शेयर 235% तक का रिटर्न दे सकता है।
स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर का टारगेट प्राइस 634 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 1,472 रुपये है। यानी यह शेयर 132% तक का रिटर्न दे सकता है।
पैसालो डिजिटल के शेयर का टारगेट प्राइस 74 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 32 रुपये है। यानी यह शेयर 131% तक का रिटर्न दे सकता है।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर का टारगेट प्राइस 133 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 59 रुपये है। यानी यह शेयर 123% तक का रिटर्न दे सकता है।
पर्ल ग्लोबल के शेयर का टारगेट प्राइस 2,083 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 943 रुपये है। यानी यह शेयर 121% तक का रिटर्न दे सकता है।
जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस 132 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 64 रुपये है। यानी यह शेयर 107% तक का रिटर्न दे सकता है।
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर का टारगेट प्राइस 59 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 29 रुपये है। यानी यह शेयर 106% तक का रिटर्न दे सकता है।
जैगल प्रीपेड ओशन के शेयर का टारगेट प्राइस 635 रुपये है। इसका वर्तमान प्राइस 318 रुपये है। यानी यह शेयर 100% तक का रिटर्न दे सकता है। (डिस्क्लेमर- ऊपर एक्सपर्ट की अपनी राय है। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा है। निवेश से पहले एनालिस्ठ की राय जरूर लें।)