कुनबे की हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
Kausambi News - रविवार सुबह सैनी पुलिस ने एक आरोपी मेवालाल को गिरफ्तार किया, जो परिवार की हत्या के प्रयास में फरार था। आरोपी के खिलाफ 10 अन्य के साथ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी...

फायरिंग कर कुनबे की हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार सुबह सैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी का आरोपी मुकेश पुत्र पप्पू सरोज ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था। मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसे लेकर उसके परिजन रंजिश रखने लगे थे। 19 अप्रैल को आरोपी के परिवार के लोगों ने लाठी-डंडा व तमंचे से लैश होकर घर पर हमला बोल दिया था। पीड़िता के साथ उसके पति, छोटी बेटी व बेटे को भी पीटा था।
हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग कर कुनबे के सदस्यों की हत्या करने का भी प्रयास किया था। मामले में पीड़िता की तहरीर पर कुल 10 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। रविवार सुबह पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मेवालाल पुत्र स्व. परऊ निवासी काजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।