इस बार ऐसा जवाब मिलना चाहिए कि...; पहलगाम आतंकी हमले पर सचिन पायलट की दो टूक
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश पर प्रहार बताया है। कहा कि हमले के बाद विपक्ष सहित देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पर्याप्त जवाब देने की बात भी कही।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश पर प्रहार बताया है। कहा कि हमले के बाद विपक्ष सहित देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पर्याप्त जवाब देने की बात भी कही।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पाकिस्तान को इस बार ऐसा जवाब देना चाहिए ताकि आतंकवाद के माध्यम से देश में जो अस्थिरता एवं दरार पैदा करने की नापाक कोशिश की जा रही है, वह हमेशा के लिए समाप्त हो जाए।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आतंकवादी घटना नहीं बल्कि देश पर प्रहार है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। पायलट रविवार को जोधपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद विपक्ष सहित देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं और आतंकवाद का सफाया करने के लिए इस बार किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं है। जो भी पर्याप्त जवाब देना है, वह दिया जाना चाहिए।
जातिगत जनगणना के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना की हमेशा बात करते थे। उन्होंने कहा कि इस जनगणना का मकसद पूरा विश्लेषण के साथ सवाल पूछने सहित सारा डाटा तैयार करने में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। इसे समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए ताकि सरकार की योजना सही समय पर लोगों तक पहुंचने में आसानी हो सके। कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में भी जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जब जनगणना की बात करते तो भाजपा के लोग उनकी मजाक उड़ाया करते थे। कहते थे कि यह व्यावहारिक नहीं है। आखिरकार कांग्रेस के दबाव में सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
एक सवाल के जवाब में पायलट ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को नौकरशाह चला रहे हैं। इसमें मंत्री और विधायक तक की कोई नहीं सुन रहा है। सवा साल हो गया है और सरकार का शुरुआती साल होता है जिसमें लोगों को नई दिशा मिलती है। यह सरकार लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर रही है।