Rajasthan : चालान काटने से गुस्साए ट्रक चालक ने कोटा के RTO इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही मौत
राजस्थान के कोटा में कथित तौर पर चालान काटने से गुस्साए एक ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को ट्रक से कुचलकर मार डाला। मृतक आरटीओ इंस्पेक्टर की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है।

राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर चालान काटने से गुस्साए एक ट्रेलर ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचलकर मार डाला। मृतक आरटीओ इंस्पेक्टर की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कोटा-झालावाड़ रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी आरटीओ टीम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी के अंदर बैठे आरटीओ इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका ड्राइवर भी घायल हो गया। घटना के वक्त आरटीओ की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। यह हादसा मंडाना थाना इलाके के टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर भी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे उतर गया। इस बीच ट्रेलर का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि आरटीओ की टीम नेशनल हाईवे-52 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान आरटीओ टीम ने कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे ट्रेलर का चालान बनाया था। इससे नाराज होकर ट्रेलर का ड्राइवर ट्रेलर को वापस तेज गति से लेकर आया और आरटीओ टीम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बारवाल और चालक देवेंद्र गंभीर घायल हो गए। इस हादसे में नरेश बारवाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
15500 का ऑनलाइन चालान बनाया था
एसपी ग्रामीण राजेश ढाका ने बताया कि घटना के समय आरटीओ टीम के अन्य सदस्य सड़क पर ही खड़े थे। फरार हुए ट्रेलर चालक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि ट्रेलर चालक ने नंबर प्लेट को काला किया हुआ था। दूसरी तरफ उसमें माल भी काफी ऊंचाई तक भरा हुआ था। ओवर लोडिंग को देखते हुए आरटीओ टीम ने ट्रेलर को रोकने का इशारा किया था, लेकिन वह नहीं रुका और तेज गति से आगे चल गया। इसके बाद आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश ने उसका 15500 का ऑनलाइन चालान बना दिया। जैसे ही यह मैसेज ट्रेलर ड्राइवर के पास पहुंचा वह ट्रेलर को वापस घुमा कर लाया और आरटीओ इंस्पेक्टर सरकारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश और चालक देवेंद्र बैठे हुए थे।
6 महीने पहले हुआ था ट्रांसफर
मृतक आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश 6 साल पहले सरकारी सेवा में आए थे। 6 महीने पहले ही उनका कोटा में ट्रांसफर हुआ था। फिलहाल वह कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में रह रहे थे।
इस दुखद घटना के बाद कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मोर्चरी भी पहुंचे और मृतक आरटीओ इंस्पेक्टर के परिजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।
रिपोर्ट : योगेंद्र महावर