Pak Army committed a major ceasefire violation for the tenth consecutive day Indian Army gave a befitting reply पाक आर्मी ने लगातार दसवें दिन किया बड़ा सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंह तोड़ जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPak Army committed a major ceasefire violation for the tenth consecutive day Indian Army gave a befitting reply

पाक आर्मी ने लगातार दसवें दिन किया बड़ा सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंह तोड़ जवाब

India pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार दसवें दिन भी पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी जारी रखी। पाकिस्तानी सेना ने उरी, कुपवाडा और अखनूर सेक्टर के आस पास के इलाकों में गोलीबारी की।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
पाक आर्मी ने लगातार दसवें दिन किया बड़ा सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंह तोड़ जवाब

ceasefire violation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रही है। लगातार दसवें दिन भी यह सीजफायर का उल्लंघन जारी रहा। भारतीय सेना के मुताबिक 3 और 4 मई की आधी रात में पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी वजह के ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। पिछले दस दिनों में पाकिस्तान आर्मी की तरफ से किया गया यह संभावित सबसे बड़ा सीजफायर उल्लंघन था, जिसमें एक साथ कई पाकिस्तानी चौकियों ने हिस्सा लिया।

भारतीय सेना के अनुसार,पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने स्थित एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। हमारी तरफ से भी इस सैनिकों ने इस अकारण गोलीबारी का उचित और संतुलित जवाब दिया। हालांकि हल्के हथियारों से की गई इस गोलीबारी की वजह से किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम समझौते को 25 फरवरी 2021 को आगे बढ़ाया गया था। इसके बाद एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बहुत कम हो गई थी। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक एलओसी पर विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में एलओसी के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू करने के बाद, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर और फिर जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। पुंछ जिले के मेंढर और जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी गोलीबारी की गई।

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ) के बीच हाल में ‘हॉटलाइन’ पर बातचीत हुई थी। ऐसा बताया गया है कि इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी को लेकर उसे चेतावनी दी थी। इसके बावजूद गोलीबारी रुक नहीं कर रही।