अखिल भारतीय वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Mirzapur News - मिर्ज़ापुर, संवाददाता। नगर के सिटी क्लब के सभागार में अखिल भारतीय वैश्य हलवाई (मोदनवाल)
मिर्ज़ापुर, संवाददाता। नगर के सिटी क्लब के सभागार में अखिल भारतीय वैश्य हलवाई (मोदनवाल) समाज की राष्ट्रीय कार्यकारी की नई इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संगठन का चुनाव नौ अप्रैल को भदोही में कराया गया था। मुख्य अतिथि व चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हलवाई समाज कभी हराम की नहीं खाता है। समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है कि भगवान को भोग लगाने से पहले हलवाई बनाई हुई भोग को चखता है। उसके बाद भगवान को भोग लगाया जाता है। समाज में सम्मान के दृष्टि से हलवाई लोगों को देखा जाता है।
यह अलग बात है कि समाज के लोग बटे हुए हैं। उनका उत्थान नहीं हो रहा है, उसकी सबसे बड़ी कमी सामाजिक एकता का अभाव है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि समाज के लोगों को समाज के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नई कार्यकारी समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी। शपथ ग्रहण करने वालों में ओमप्रकाश गुप्ता भदोही अध्यक्ष, डॉ. प्यारेलाल गुप्ता मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता लखनऊ महामंत्री, हनुमान प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष जबलपुर, विनय कुमार गुप्ता भदोही उपकोषाध्यक्ष, आय व्यय निरीक्षक के रूप में पंकज गुप्ता भदोही ने शपथ ग्रहण किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर काफी लोगों ने शपथ ग्रहण। गोपाल दास मोदनवाल, लल्लू राम मोदनवाल, अजय मोदनवाल, कमला शंकर मोदनवाल, विष्णु मोदनवाल, मंगलदास मोदनवाल, विंध्यवासिनी मोदनवाल, विनीत मोदनवाल आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।