भाकियू के नेतृत्व में सर्वसमाज ने आक्रोश मार्च निकाला
Hapur News - आक्रोश माहौल -मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया -जान गंवाने वालों की आत्मा शांति को मौन रख श्रद्धांजलि दी -पाकिस्तान में चल रहे

पहलगाम के आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा जघन्य ढंग में 28 बेगुनाह पर्यटकों की हत्या किए जाने की घटना से आम जन मानस की भावनाओं को इस कदर गहरी चोट लगी है कि गम और गुस्से का माहौल थम नहीं पा रहा है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर में भाकियू भानु के जिला संगठन मंत्री ठाकुर अंकुर चौहान और प्रदेश संगठन मंत्री कमलजीत चौहान के नेतृत्व में रविवार को आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें सर्वसमाज से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
आतंकवाद के साथ ही उसे पनाह देने वाले पाकिस्तानी पीएम और वहां के सेनाध्यक्ष के पुतले जलाए गए। आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने पलवाड़ा को जाने वाले चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाया। इसके उपरांत दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश संगठन मंत्री कमलजीत चौहान, ठाकुर अंकुर चौहान, राहुल सिंह, दीपांशु कुमार, सुंदर सिंह, अमित कुमार, डॉ.कपिल, अमित बाबा, संदीप सिंह, मिथुन कुमार, सोनू सिंह, ईश्वर लाल, मोहर सिंह, धर्मपाल, वीरपाल, बिजेंद्र, गौरव, प्रदीप, गोलू समेत सैकड़ों लोगों ने मोदी सरकार से अब कोई भी नरमी और रियायत न बरतकर सीमा पार फौज भेजकर पाकिस्तान में चल रहे आतंकी अड्डों को पूरी तरह नेस्तोनाबूद करने की मांग भी उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।