सिटानाबाद में दो घरों में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति का हुआ नुकसान
सिमरीबख्तियारपुर के सिटानाबाद उत्तरी गांव में शनिवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई, जिससे दो घर जलकर राख हो गए। आग से लगभग 50 हजार रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल सहित अन्य सामान जल गए।...

सिमरीबख्तियारपुर, हिटी। प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद उतरी गांव के वार्ड संख्या एक मे शनिवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से दो घर जलकर राख हो गया। ने जम कर तबाही मचाई। इस घटना में दो परिवार का घर जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद गृहस्वामी के द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़े एवं किसी तरह से आग को बुझाया। इस घटना में कलिया देवी एवं संगीत देवी के घर मे रखा करीब पचास हजार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल सहित अन्य सामान जल गया। गृहस्वामी ने बताया कि घटना में पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया है और उचित मुआवजे देने की मांग की है। इस संबंध में आरओ खुशबू कुमारी ने बताई की आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।